
मुंबई — सिंगर और एक्ट्रेस लिसा मिश्रा पहली बार प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 के मंच पर परफॉर्म करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इतने जीवंत और विविधतापूर्ण दर्शकों के सामने अपना संगीत पेश करने के लिए बेसब्र हैं।
लिसा ने कहा, “इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में परफॉर्म करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह मेरा IFFM मंच पर पहला अनुभव होगा और मैं इतने रंगीन और विविध दर्शकों के साथ अपना संगीत साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती। IFFM सिर्फ एक फिल्म फेस्टिवल नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय कला और संस्कृति का उत्सव है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस ऊर्जा का हिस्सा बनना, खासकर मेलबर्न जैसे शहर में जो रचनात्मकता को खुले दिल से अपनाता है, मेरे लिए बेहद खास है। यह अवसर मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
लिसा, जिन्होंने प्लेबैक सिंगिंग और इंडिपेंडेंट म्यूजिक दोनों में अपनी पहचान बनाई है, ‘तेरी हूं’, ‘तारीफां रिप्राइज’, ‘सजना वे’ और ‘वखरा सॉन्ग’ जैसे हिट गानों के लिए जानी जाती हैं।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 का आयोजन 14 से 24 अगस्त तक किया जाएगा।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट का नवीनतम प्रोडक्शन ‘बूंग’ इस बार IFFM 2025 की स्पॉटलाइट फिल्म के रूप में चुना गया है।
‘बूंग’ का निर्देशन लक्ष्मीप्रिया देवी ने किया है, जो इससे पहले ‘लक बाय चांस’, ‘तलाश’, ‘पीके’ और मीरा नायर की ‘अ सूटेबल बॉय’ जैसी चर्चित परियोजनाओं में फर्स्ट असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं।
फिल्म में गुगुन किपगेन और बाला हिजाम मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका वर्ल्ड प्रीमियर 2024 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ‘डिस्कवरी’ सेक्शन में हुआ था।
कहानी बूंग और उसके दोस्त सनामतुम की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वे अपने परिवार को फिर से मिलाने के लिए निकलते हैं — यह उसकी मां का एक अप्रत्याशित तोहफ़ा साबित होती है।
With inputs from IANS