‘वार 2’ आईएएनएस पब्लिक रिव्यू: ‘वार’ जैसी छाप छोड़ने में नाकामBy Admin Thu, 14 August 2025 08:48 AM

मुंबई— आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन दर्शकों की राय के मुताबिक यह फिल्म 2019 में आई पहली किस्त जितना असर छोड़ने में नाकाम रही है।

एक्शन थ्रिलर ‘वार 2’ में ऋतिक रोशन, एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

एक दर्शक ने कहा, “‘वार 2’ एक अच्छी एक्शन फिल्म है, लेकिन यह काफी बनावटी लगती है। एक्शन अच्छा था, लेकिन यह बहुत काल्पनिक लगा। ‘वार 1’ ज्यादा रॉ और नैचुरल लगी थी। इसमें सबकुछ बनावटी लगा, लेकिन ठीक था। दोनों ही एक्टर्स अच्छे थे। ‘वार 2’ में एक्शन ज्यादा है और ऋतिक वाला शुरुआती सीन अच्छा था।”

उन्होंने ‘जनाब-ए-अली’ गाने को लेकर भी निराशा जताई और कहा, “गाना अच्छा था लेकिन बहुत एनर्जेटिक नहीं लगा। फिल्म को 3.5 स्टार दूंगा।”

ऋतिक के एक प्रशंसक ने कहा कि फिल्म एक्शन से भरपूर है और ऋतिक ने निराश नहीं किया, लेकिन 2019 की ‘वार’ से तुलना करते हुए उन्होंने पहली किस्त को बेहतर बताया।

“फिल्म काफी अच्छी थी और एक्शन शानदार था। पूरी फिल्म में ऋतिक की एंट्री दमदार थी। उन्हें इस फिल्म में देखकर आप निराश नहीं होंगे क्योंकि उनकी लुक्स, एक्शन और सबकुछ बेहतरीन था। बस कैमिस्ट्री थोड़ी कम लगी,” दर्शक ने कहा।

एनटीआर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने अच्छा काम किया है। एक्शन शानदार था। म्यूजिक भी अच्छा था।”

जब उनसे ‘वार’ और ‘वार 2’ में चुनने को कहा गया तो जवाब था — “वार 1।”
“टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन बेहतर थे क्योंकि उनकी याद अब भी है। ‘वार 1’ बेहतर थी, लेकिन ‘वार 2’ भी बेकार तरह की एक्शन फिल्म नहीं है। इसमें एक्शन का मतलब है।”

एक और दर्शक कियारा आडवाणी की मौजूदगी से प्रभावित नहीं हुए।
“कियारा आडवाणी की मौजूदगी फिल्म में शून्य है, पता नहीं वह इसमें कर क्या रही हैं। उन्होंने बिकिनी पहनी क्योंकि उन्हें पता था कि स्क्रीन पर उनका कोई असर नहीं है… एक समय था जब यशराज की हीरोइनें शिफॉन साड़ी पहनकर पर्दे पर आग लगा देती थीं।”

एक अन्य दर्शक ने कहा, “काफी समय बाद एक अच्छी एक्शन फिल्म देखने को मिली। ऐसा लगा जैसे हॉलीवुड फिल्म देखी हो, न कि बॉलीवुड की। लोकेशन, कहानी, कास्टिंग, डायलॉग डिलीवरी सबकुछ अच्छा था। ऋतिक और एनटीआर दोनों ही गज़ब के थे।”

“समझ नहीं आ रहा था कि किसे देखूं क्योंकि दोनों ही अच्छे थे। म्यूजिक कमजोर है। दोनों इतने अच्छे डांसर हैं, एक अच्छा डांस सीक्वेंस होना चाहिए था।”

 

With inputs from IANS