
मुंबई – अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बताया कि उनके माता-पिता के लिए हमेशा भारत पहले आया और उन्होंने अपने देश के प्रति प्रेम उन्हीं से सीखा।
भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मां भावुक होकर देश के प्रति अपने प्रेम के बारे में बात कर रही हैं।
भूमि की मां ने कहा, “मुझे अपना देश बहुत प्यारा है। मैं किसी भी हद तक जा सकती हूं। मेरे समय में लड़कियों को सेना में नहीं लिया जाता था, सिर्फ मेडिकल कॉर्प्स में ही अवसर था। मैं उस समय पैराट्रूपर थी। मैंने दो बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया, जबकि लोग एक बार भी मौका नहीं पाते।”
उन्होंने आगे कहा, “दो बार परेड के बाद मैंने डीजी से लड़ाई लड़ी। उस समय जनरल बख्शी थे। मैंने उनसे कहा, लड़कियों को सेना में क्यों नहीं लेते? हमारी ट्रेनिंग का क्या फायदा? हमने इतनी कठिन ट्रेनिंग ली है। पैराट्रूपर की ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है, और गणतंत्र दिवस के कैंप भी बहुत मुश्किल होते हैं। फिर भी, हमें शामिल नहीं किया जाता था। लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं कि नई पीढ़ी को शामिल किया जा रहा है।”
भूमि की मां ने कहा कि आज लड़कियां हमारी सेना का अहम हिस्सा हैं।
“हमारी तीनों सेनाओं में लड़कियां बहुत अच्छा कर रही हैं। मुझे गर्व है। जो नींव हमने रखी थी, आज उसका फल मिल रहा है।”
वीडियो के साथ भूमि ने लिखा, “मैं अपनी राष्ट्रीयता को गर्व का प्रतीक मानती हूं। यह वीडियो फैक्ट्री जाते वक्त मां से यूं ही रिकॉर्ड कर लिया था और उनके शब्द मेरे दिल में बस गए। बचपन से मां-पापा की कहानियां सुनते हुए बड़ी हुई, जब अवसर कम थे, लेकिन उनके सपने बड़े थे और देश हमेशा पहले था। मैंने अपने देश के प्रति प्रेम उन्हीं से पाया।
हाँ, अभी बहुत कुछ सुधारने की जरूरत है, लेकिन हर पीढ़ी ने अपना योगदान दिया है और हमें भी देना होगा। आगे बढ़ते हुए हम अपनी उपलब्धियों पर आगे निर्माण करें, और अपने मूल्यों, नियमों, करुणा, समुदाय और एकता में हर दिन और मज़बूत हों। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”
With inputs from IANS