अंकिता लोखंडे ने कहा – ‘चमकती रहो’ हर उस महिला से जिसे कहा गया कि वह बहुत ज़्यादा हैBy Admin Sat, 16 August 2025 12:06 PM

मुंबई- मशहूर टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने उन सभी महिलाओं को संदेश दिया है जिन्हें कभी कहा गया कि वे बहुत ज़्यादा हैं – "चमकती रहो"।

अंकिता ने ब्लैक बॉडीकॉन जंपसूट में अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा: “हर उस महिला के लिए जिसे कभी कहा गया कि वह बहुत ज़्यादा है। बहुत तेज़, बहुत महत्वाकांक्षी, बहुत बोल्ड। शुक्रिया कि आपने कभी अपनी रौशनी को कम नहीं किया। चमकती रहो। दुनिया को आपकी आग की और ज़रूरत है। #noneedofvalidation”

हालांकि अंकिता खुद एक मज़बूत और आत्मनिर्भर महिला हैं, फिर भी वे अपने दिवंगत पिता शशिकांत लोखंडे को बहुत याद करती हैं।

बुधवार को उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि पर एक खास पोस्ट साझा की। अंकिता ने लिखा कि पापा को गए हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज भी लगता है जैसे कल की ही बात हो।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी पारिवारिक तस्वीर साझा की जिसमें वे अपनी मां और दिवंगत पिता के साथ नज़र आ रही हैं।

अंकिता ने कैप्शन में लिखा: “कुछ घाव कभी नहीं भरते.. बस उन्हें संभालकर जीना सीखना पड़ता है.. तीन साल बीत गए, पर अब भी लगता है जैसे कल ही की बात हो.. मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे ऐसे पिता मिले – मेरे हीरो, मेरे दोस्त, मेरी सबसे बड़ी ताक़त।”

अंकिता ने यह भी बताया कि वे पिता की यादों को दिल से संजोए रखती हैं।

उन्होंने आगे लिखा: “अब हमारे पास सिर्फ यादें ही बची हैं, लेकिन उन्हीं की दुआएं मुझे आगे बढ़ने की ताक़त देती हैं.. धन्यवाद पापा कि आप मेरे थे। मम्मा, अर्पण और मैं आपको हर दिन याद करते हैं, मिस करते हैं और आपसे प्यार करते हैं…”

उन्होंने यह संदेश भी दिया: “जिन्होंने किसी अपने को खोया है, याद रखें – ग़म कभी छोटा नहीं होता, हम ही उसके चारों ओर बड़े हो जाते हैं। और फिर किसी तरह, वहां प्यार और खोने दोनों के लिए जगह बन जाती है.. लव एंड मेमोरीज़ पापा।”

अंकिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना मानव देशमुख की भूमिका से की थी।

इसके बाद वे फिल्मों ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘बाग़ी 3’, और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में नज़र आईं। वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ और ‘लाफ्टर शेफ़्स’ में भी भाग ले चुकी हैं।

 

With inputs from IANS