रेजेना कसांद्रा को आज भी याद है कैसे मिली थी उनकी पहली फिल्मBy Admin Sun, 17 August 2025 05:53 AM

मुंबई- अभिनेत्री रेजेना कसांद्रा, जो अपनी आगामी फिल्म ‘द वाइव्स’ (निर्देशक मधुर भंडारकर) की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं, फोटोग्राफिक मेमोरी रखती हैं। हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से जुड़ी यादों को साझा किया और बताया कि कैसे उन्हें उनकी पहली फिल्म मिली थी।

रेजेना को यहां तक याद है कि उन्होंने ऑडिशन के समय कौन-सा परिधान पहना था। उन्होंने महज़ 14 साल की उम्र में फिल्म ‘कंदा नाल मुदल’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन वी. प्रिया ने किया था, जो कभी मशहूर फिल्मकार मणिरत्नम की सहायक रह चुकी थीं। यह फिल्म वी. प्रिया की भी पहली निर्देशित फिल्म थी।

रेजेना ने कहा, “यह मेरी सबसे प्यारी याद है। यह हमेशा के लिए मेरे ज़हन में तस्वीर की तरह बसी हुई है (हंसते हुए)। मुझे अब भी याद है कि ऑडिशन वाले दिन मैंने क्या पहना था। ‘कंदा नाल मुदल’ से पहले मैंने प्रिया मैम के साथ एक डॉक्यूमेंट्री में काम किया था। तब मेरी उम्र 8 या 9 साल रही होगी। उसके बाद हमारा संपर्क टूट गया। फिर पाँच साल बाद मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया। मैंने ऑडिशन दिया और टीम ने कहा कि डायरेक्टर से मिल लो। जैसे ही वह बाहर आईं, हम दोनों खुशी से चिल्ला पड़े, और फिर इतिहास बन गया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत खुश थी कि मुझे अपने डेब्यू के लिए उन्हीं के साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बेहद प्यारी याद है — हम दोनों का पहला अनुभव। ‘कंदा नाल मुदल’ ने मुझे उस दुनिया में पहुंचाया, जो बाद में मेरा करियर बनी। तब अभिनय मेरे लिए करियर विकल्प नहीं था, बल्कि महज़ एक शौक था।”

फिल्म ‘द वाइव्स’ और निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ काम करने के अनुभव पर उन्होंने कहा, “अब तक का सबसे अच्छा अनुभव रहा है। मैं खुद को डायरेक्टर की अभिनेत्री मानती हूं और मेरे लिए निर्देशक के साथ तालमेल होना बहुत ज़रूरी है। मधुर भंडारकर बेहद प्रतिभाशाली और बहुआयामी निर्देशक हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “उन्हें ठीक-ठीक पता है कि अपने कलाकारों से बेहतरीन काम कैसे निकलवाना है। मुझे उनका महिलाओं को प्रस्तुत करने का अंदाज़ बहुत पसंद है। आज कितने निर्देशक हैं जो पूरी तरह महिलाओं के लिए लिखते हैं? मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला, वह भी ‘द वाइव्स’ जैसे प्रोजेक्ट पर।”

 

With inputs from IANS