झारखंड में नौ जेजेपीएम उग्रवादियों ने किया सरेंडर, पांच एके-47 समेत भारी हथियार बरामदBy Admin Mon, 01 September 2025 10:14 AM

लातेहार- झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के नौ उग्रवादियों ने सोमवार को लातेहार जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से पांच एके-47 राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ।

सरेंडर करने वालों में चार सब-जोनल कमांडर शामिल हैं, जिन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था, जबकि एक अन्य पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह झारखंड के इतिहास में जेजेपीएम उग्रवादियों का सबसे बड़ा सामूहिक आत्मसमर्पण बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में शीर्ष जोनल कमांडर रवींद्र यादव भी शामिल हैं, जिन पर 14 मामले दर्ज हैं और 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने दो एके-47, तीन राइफल और 1,241 कारतूस जमा किए। अन्य कमांडरों—अखिलेश रविंद्र यादव, बलदेव गंझू, मुकेश राम यादव, पवन उर्फ राम प्रसाद, ध्रुव, श्रवण सिंह और मुकेश गंझू—ने भी हथियार डाल दिए।

पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति और लगातार चल रहे अभियान की वजह से यह सरेंडर संभव हुआ। इस सामूहिक आत्मसमर्पण के बाद लातेहार क्षेत्र से जेजेपीएम का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है।