अब झारखंड के नेतरहाट विद्यालय में भी पढ़ेंगी लड़कियां, अगले सत्र से होगा सह-शिक्षा की शुरुआतBy Admin Tue, 02 September 2025 01:14 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य का प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय अब अगले शैक्षणिक सत्र से सह-शिक्षा संस्थान बनेगा। 1954 में स्थापना के बाद से अब तक यह विद्यालय केवल लड़कों के लिए था, लेकिन अब इसमें लड़कियों को भी प्रवेश मिलेगा।

लेटेहार जिले की वादियों में स्थित यह विद्यालय, जिसे अक्सर “झारखंड का दून स्कूल” कहा जाता है, अब तक 500 से अधिक आईएएस और आईपीएस अफसर तैयार कर चुका है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार नेतरहाट मॉडल पर तीन नए आवासीय विद्यालय स्थापित करेगी ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचे।

कार्यक्रम में सोरेन ने 975 नए पीजीटी शिक्षकों, सहायक प्राध्यापकों और प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही, 2025 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा (जेएसी, सीबीएसई और आईसीएसई) में टॉपर विद्यार्थियों को 125 सीसी स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और ₹3 लाख की चेक भेंट की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारा लक्ष्य है कि सरकारी विद्यालय किसी भी निजी विद्यालय से पीछे न रहें। उन्होंने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना (₹15 लाख तक का बिना जमानत का ऋण) और विदेश में उच्च शिक्षा हेतु 100% छात्रवृत्ति योजना का भी उल्लेख किया।

इस मौके पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव का भी शुभारंभ किया गया।