रांची -इनरव्हील रांची साउथ की ओर से आज बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा बस टर्मिनिल पर एक क्लॉक टावर का उदघाटन किया गया है।टावर का उदघाटन चेयरमैन श्रीमति रश्मि गुप्ता ने फीता काट कर किया.वही इस मौके पर इनरव्हील साउथ जोन की सभी सदस्या मौजूद रही।बस टर्मिनल से आने जाने वाले यात्रियों को समय का अंदाजा लगे इसके लिए क्लॉक टावर को लगाया गया है।संस्थान का मानना है कि कई लोग आज भी ऐसे है जिनके पास घड़ी की सुविधा नहीं है ऐसे में उनके लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा।बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थल पर पहला क्लॉक टावर लगाया गया है।
इसके साथ ही इनरव्हील साउथ की ओर से नशा मुक्त समाज बनाने को एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के तहत रंग कर्मियों की ओर से एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।नाटक के जरिए कलाकारों ने नशा सेवन जैसे पान गुटका ,शराब के दुष्परिणाम को बहुत ही प्रभावी तरीके से दर्शाया गया ।नाटक में नशे को लेकर परिवारिक कलह को दर्शाया गया वही नशे की हालत में वाहन चलाने के दौरान किसी तरह दुर्घटना को न्योता दिया जाता है उसे भी बखूबी दर्शाया गया ।नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भारती लोक कल्याण संस्थान की ओर से किया गया।नाटक मंडली में रविकुमार ,शिव रतन ,निर्मय ,बलय ,मुकेश पूनम और बसंती ने अपने कला का लोहा मनवाया.और अपनी प्रस्तुति से वहां मौजूद दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
नाटक के आयोजन के उदेश्य को बताते हुए क्लब की वाइस प्रेसीडेंट रंजना शुक्ला ने बताया कि आज समाज में नशा एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है।जिसमें परिवार का परिवार बर्बाद हो रहा है।आज लोग नशे की हालत में वाहन चला रहे है जिससे कुछ तो दुर्घटना के शिकार हो ही रहे है वही दूसरो के भी जान आफत में डाल रहे है।उन्होने कहा कि हाल ही के दिनों में रांची के हरमू में एक नशे की हालत में वाहन चालक ने एक परिवार के कई सदस्यों की जान लेली.इनरव्हीन लोगो को जागरूकर करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती रही है उसी कड़ी में यह एक छोटा सा प्रयास है।
उल्लेखनीय है कि इनरव्हील साउथ की ओर से बिरसा मुंडा बस टर्मिनल पर एक और नायाब पहल की गयी है।इनर व्हील की ओर से बस टर्मिनल परिसर में एक ब्रेस्टफिडिंग रूम बनाया गया है.जिसका इस्तेमाल मां अपने बच्चे को दुह पिलाने के लिए कर सकती है।जिसके लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।संस्थान का मानना है कि ऐसे कई अवसर आते है जब बच्चा दुह के लिए बिलखता है और लेकिन सुरक्षित स्थान नहीं होने के कारण महिला बच्चे को अपना दुह नहीं पिला पाती है जो कि बच्चे के विकास के सर्वोत्तम आहार है।
वही आज क्लब की ओर कई और सामाजिक कार्य किए गये जिसमें मेहर अनाश आश्रम में राशन दिया गया .एक मेधावी बच्ची का स्कूल के फीश की राशि मुहैय्या करायी गयी.वही रामावती वृद्धा
आश्रम में कई जरुरतों को पूरा करने के लिए सहयोग राशि दी गई ।
सभी मौके पर डीसी रश्मि गुप्ता ,सीजीआर नविता प्रसाद ,अध्यक्ष नीलम ,सचिव अन्नू ,पूर्व प्रेसिडेंट कांति पांडेय,संगीत शरण सहित कल्ब की अन्य सदस्य मौजूद थी।