हजारीबाग में GST 2.0 का स्वागत, लोगों ने महंगाई से राहत के लिए पीएम मोदी का जताया आभारBy Admin Thu, 04 September 2025 11:33 AM

हजारीबाग — झारखंड के हजारीबाग में लोगों और व्यापारियों ने केंद्र सरकार के GST 2.0 के ऐलान का जोरदार स्वागत किया है। इसे महंगाई से राहत देने वाला ऐतिहासिक फैसला बताया जा रहा है।

नए ढांचे के तहत टैक्स स्लैब 5%, 18% और 40% तय किए गए हैं। इससे साबुन, शैम्पू, दवाइयां, मोटरसाइकिल, छोटे वाहन, बीमा और रोजमर्रा की अन्य वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। वहीं विलासिता और ‘सिन गुड्स’ पर 40% की दर बनी रहेगी।

त्योहारी सीजन से पहले आए इस फैसले को लोगों ने बड़ा तोहफा कहा है। हजारीबाग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश ठाकुर ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दूरदर्शी कदम के लिए धन्यवाद देते हैं। कीमतें घटने से लोग फिर से खर्च करेंगे, जिससे जमीनी स्तर पर अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।”

स्थानीय व्यापारी और नागरिकों का कहना है कि यह सुधार मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं के लिए बेहद फायदेमंद होगा। व्यापारियों का मानना है कि इससे मांग बढ़ेगी और छोटे कारोबार को नई ताकत मिलेगी।

नई GST दरें 22 सितम्बर से लागू होंगी।

 

With inputs from IANS