छह साल बाद बीजेपी में लौटे झारखंड के वरिष्ठ नेता तरुण गुप्ता, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागतBy Admin Thu, 17 July 2025 08:42 AM

गिरिडीह — झारखंड के जामताड़ा जिले के वरिष्ठ नेता तरुण कुमार गुप्ता ने छह साल बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में फिर से वापसी की है। गुरुवार को गिरिडीह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने आवास पर पार्टी बैज पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

तरुण गुप्ता पहले बीजेपी के जामताड़ा जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। वे चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं—दो बार बीजेपी उम्मीदवार के रूप में और दो बार निर्दलीय। इसके अलावा वे जिले की 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

गहराई से जुड़ा जमीनी कार्य करने के लिए पहचाने जाने वाले गुप्ता को छह साल पहले पार्टी विरोधी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण निष्कासित कर दिया गया था। अब पार्टी में लौटने के बाद उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया।

गुप्ता ने कहा, “पार्टी ने जो मुझ पर फिर से विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। मेरा उद्देश्य बीजेपी को मजबूत बनाना और संथाल परगना में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।”

बाबूलाल मरांडी ने कहा, “तरुण गुप्ता की वापसी हम सभी के लिए खुशी की बात है। उनके अनुभव और संगठनात्मक क्षमता से न सिर्फ जामताड़ा बल्कि पूरे संथाल परगना क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा।”

गौरतलब है कि संथाल परगना बीजेपी के लिए एक चुनौतीपूर्ण इलाका रहा है, जहां पार्टी को 2019 और 2024 के विधानसभा चुनावों में खास सफलता नहीं मिल सकी थी। गुप्ता की वापसी से पार्टी को इस क्षेत्र में नया उत्साह मिलने की उम्मीद है।

 

With inputs from IANS