झारखंड: 20,000 रुपये की रिश्वत लेने पर उपडाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़ाBy Admin Tue, 22 July 2025 04:01 PM

रांची — सीबीआई ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में तैनात एक उपडाकपाल को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक एजेंट से ली जा रही थी, जो डाक विभाग की छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों को जोड़ने का काम करता था।

सीबीआई के अनुसार, शिकायतकर्ता एजेंट ने लाखों रुपये की जमा राशि डाक विभाग में करवाई थी, जिसके एवज में आरोपी डाकपाल ने उससे कमीशन का हिस्सा मांगा था। आरोप है कि आरोपी ने कुल 1,18,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जो कि आवर्ती जमा (आरडी) पर 20% और एसएएस (स्टैंडर्डाइज्ड एजेंसी सिस्टम) पर 75% कमीशन के बराबर थी।

बातचीत के बाद पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये देना तय हुआ, जिसे स्वीकार करते समय उपडाकपाल को सीबीआई ने पकड़ा।

इसी दिन पटना की एक विशेष सीबीआई अदालत ने डाक विभाग के एक अन्य कर्मचारी लोहरा भगत को दो साल की सश्रम कारावास और 1.10 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। वह 2010 से 2013 के बीच भारत सरकार के डाक विभाग और बिहार सरकार दोनों से वेतन उठा रहा था।

इन तीन वर्षों में उसने डाक विभाग से 3.41 लाख रुपये और बिहार सरकार से 14.87 लाख रुपये वेतन व अन्य सुविधाएं प्राप्त की थीं, जिसमें 32,850 रुपये मासिक की लीज पर ली गई गाड़ी भी शामिल है।

 

With inputs from IANS