सरायकेला — झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के डालईकला गांव में शनिवार को नहाने गए चार युवक चेक डैम में डूब गए। मृतकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है — सभी एक ही गांव के निवासी थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के करीब छह युवक नहाने गए थे। इनमें से दो किनारे पर रुके, जबकि चार पानी में उतर गए। गवाहों का कहना है कि पानी में उतरते ही उनके सिर नीचे छिपे हुए नुकीले पत्थरों से टकरा गए, जिससे वे बेहोश हो गए। वहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी — न रस्सी, न चेतावनी बोर्ड और न ही कोई गार्ड।
बाहर खड़े युवकों ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन भी आया, लेकिन तब तक चारों युवकों की जान जा चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
झारखंड के अधिकतर चेक डैमों में सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम नहीं हैं। इससे पहले 8 जून को जमशेदपुर के आरवीएस कॉलेज के दो इंजीनियरिंग छात्र खरकाई नदी में डूब गए थे।
पिछले तीन महीनों में झारखंड में 40 से अधिक लोग चेक डैम, जलप्रपात, जलाशयों और तालाबों में डूबकर जान गंवा चुके हैं, अधिकतर पिकनिक या तैरने के दौरान।
प्रशासन ने कहा है कि संवेदनशील जल स्रोतों की पहचान कर सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे, लेकिन स्थानीय लोग इन दावों को लेकर आशंकित हैं, क्योंकि पहले भी ऐसे वादे किए जा चुके हैं, पर अमल नहीं हुआ।
With inputs from IANS