झारखंड के देवघर में बस-ट्रक टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौतBy Admin Tue, 29 July 2025 06:01 AM

रांची: झारखंड के देवघर जिले के जमुनिया गांव के पास मंगलवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

यह हादसा श्रावणी मेले के दौरान हुआ, जब हजारों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए यात्रा पर होते हैं।

देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए लिखा,
"मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर से 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। बाबा बैद्यनाथ उनके परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।"

यह दुर्घटना मोहनपुर प्रखंड में, उत्तरवाहिनी जमुनिया नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध शिव-पार्वती मंदिर के पास हुई। करीब 35 यात्रियों से भरी बस बाबा धाम की ओर जा रही थी, तभी गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक से उसकी सामना-सामनी टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। कई श्रद्धालु बस के मलबे में फंस गए।

पुलिस, एंबुलेंस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों और देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान की जा रही है, और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पतालों में भी जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मलबा हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई, और प्रारंभिक जांच में यह देखा जा रहा है कि कहीं हादसे में चालकों की लापरवाही तो जिम्मेदार नहीं है।

 

With inputs from IANS