जामताड़ा में पुल ढहने से 150 से अधिक गांवों का संपर्क टूटाBy Admin Tue, 29 July 2025 03:42 PM

जामताड़ा – झारखंड के जामताड़ा जिले में 150 से अधिक गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला एक पुराना पुल मंगलवार को ढह गया, जिससे इन गांवों का सीधा संपर्क पूरी तरह से टूट गया।

1980 में पत्थरों से बना दक्षिण बहल पुल जामताड़ा को देवघर से जोड़ता था। बीते कुछ दिनों की लगातार बारिश से नदी में तेज बहाव आया, जिससे यह पुल ढह गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

18 जुलाई को भारी बारिश के बाद पुल में दरारें आने पर प्रशासन ने उस पर केवल दोपहिया वाहनों को ही अनुमति दी थी, लेकिन आखिरकार यह पुल भीषण बारिश के दबाव में टूट गया।

अब ग्रामीणों को स्कूल, अस्पताल और बाजार पहुंचने के लिए पहले जहां सिर्फ आधा किलोमीटर चलना पड़ता था, वहीं अब उन्हें 15 से 20 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना होगा।

यह इलाका झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। पुल ढहने से दैनिक मजदूरों, छात्रों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

प्रतिदिन हजारों वाहन इस पुल से गुजरते थे, लेकिन अब सब कुछ ठप हो गया है। लोगों को डर है कि अगर सरकार ने तुरंत कोई कदम नहीं उठाया, तो आपात स्थितियों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

पुल के गिरने के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। नदी के उफान को देखते हुए स्थानीय लोगों को मलबे से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।

एसडीएम आनंद कुमार ने कहा, “बैरिकेडिंग की जा रही है और हम वैकल्पिक मार्ग और नए पुल के निर्माण को लेकर विभागों से समन्वय कर रहे हैं।”

स्थानीय लोग जल्द से जल्द अस्थायी व्यवस्था और स्थायी पुल की मांग कर रहे हैं, ताकि मानसून के चलते हालात और खराब न हों।

 

With inputs from IANS