झारखंड के माफिया को प्रयागराज में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिरायाBy Admin Thu, 07 August 2025 06:32 AM

प्रयागराज — उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बुधवार देर रात एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ में झारखंड के कुख्यात माफिया गिरोह के सदस्य अंशु रंजन उर्फ छोटू सिंह को प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में मार गिराया।

अंशु रंजन के पास से AK-47 और 9 मिमी की पिस्टल बरामद हुई। STF द्वारा रोके जाने पर उसने टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाबी फायर में वह मारा गया।

धनबाद के जे.सी. मलिक रोड निवासी अंशु रंजन हत्या के कई मामलों में वांछित था और उस पर इनाम भी घोषित था।

सूचना मिली थी कि वह शंकरगढ़ के शिवराजपुर चौराहे के पास कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है, जिसके बाद STF इंस्पेक्टर जे.पी. राय और उनकी टीम ने जाल बिछाया। मुठभेड़ के दौरान वह भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाने लगा। क्रॉसफायर में घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मौके से एक AK-47, 9 मिमी की पिस्टल, कई कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि की और STF की कार्रवाई की सराहना की।

एक अन्य ऑपरेशन में, बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में 4 अगस्त को हुई डकैती के मुख्य आरोपी नावेद से पुलिस और SWAT टीम की मुठभेड़ हुई। नावेद मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसके पास से ₹2.11 लाख नकद, एक पिस्टल, कारतूस, बैग और मोटरसाइकिल जब्त की गई। नावेद के चार साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, और कुल ₹6.98 लाख की लूट की राशि बरामद कर ली गई है, जिससे केस में 100% रिकवरी सुनिश्चित हुई।

 

With inputs from IANS