हजारीबाग में एनटीपीसी बदाम कोल ब्लॉक की सुनवाई में हिंसा, कई लोग घायलBy Admin Tue, 12 August 2025 11:19 AM

हजारीबाग — झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकागांव में एनटीपीसी के बदाम कोल ब्लॉक से जुड़ी जनसुनवाई मंगलवार को हिंसा में बदल गई, जिसमें 15–20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एनटीपीसी अधिकारी, पुलिसकर्मी और ग्रामीण शामिल हैं।

कोल ब्लॉक एनटीपीसी को आवंटित किया गया है और इसे एक आउटसोर्सिंग कंपनी के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। जनसुनवाई शुरू में बरकागांव प्रखंड मुख्यालय में रखी गई थी, लेकिन अचानक इसे महुगई कला स्थानांतरित कर दिया गया, जिसके बारे में सभी हितधारकों को सूचना नहीं दी गई।

इस फैसले से नाराज ग्रामीण पहले प्रखंड और अंचल कार्यालय पहुंचे, फिर नई जगह की ओर कूच कर गए। वहां दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने एनटीपीसी बदाम के महाप्रबंधक ए.के. सक्सेना और अन्य अधिकारियों पर हमला किया, लगभग 15 सरकारी और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ अधिकारियों को बंधक बना लिया।

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

Wuth inputs from IANS