धनबाद में भू-धंसान से मकान जमींदोज़, कई जगह धरती फटीBy Admin Mon, 18 August 2025 10:20 AM

धनबाद – झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया जब जोगता थाना क्षेत्र में भू-धंसान के कारण एक मकान ढह गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

मकान कल्याणी देवी का था, जो पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि हादसे से कुछ पल पहले ही परिवार के लोग कंपन और तेज आवाज महसूस कर बाहर निकल आए।

कल्याणी देवी ने कहा, “पूरा घर जोरदार धमाके के साथ गिर गया। हम किसी तरह जान बचा पाए, लेकिन हमारे सारे सामान—अनाज, कपड़े, ज़रूरी चीजें—सब मलबे में दब गए हैं। अब हमारे पास खाने-पीने और पहनने को कुछ नहीं बचा है।” उन्होंने प्रशासन और बीसीसीएल से तुरंत राहत, बच्चों के लिए भोजन, आश्रय और मुआवज़े की मांग की।

भू-धंसान से इलाके में कई जगह गहरी दरारें और गड्ढे भी बन गए हैं। स्थानीय निवासी इंद्रदेव भूइयां ने प्रशासन और बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि शिकायतों के बावजूद हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

बीसीसीएल अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे।

धनबाद में भू-धंसान और भूमिगत आग की समस्या दशकों से बनी हुई है। हर साल दर्जनों हादसे होते हैं, जिनसे घर टूटते हैं और परिवार उजड़ जाते हैं। बावजूद इसके, लाखों लोग अब भी इन खतरनाक इलाकों में रहने को मजबूर हैं।

 

With inputs from IANS