बोकारो में स्टील प्लांट को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, थाना प्रभारी घायलBy Admin Wed, 20 August 2025 02:11 PM

बोकारो – झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार को रोजगार को लेकर लंबे समय से जारी विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। ग्रामीणों, पुलिस और निजी स्टील कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई भिड़ंत में सियालजोड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर में चोट लगी और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह विवाद वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी (चंदनकियारी प्रखंड) से जुड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद कंपनी बाहर से लोगों को नौकरी दे रही है, जबकि स्थानीय युवाओं को अवसर नहीं मिल रहा।

झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले बुधवार सुबह सैकड़ों ग्रामीण अलकुशा में इकट्ठा हुए और मुख्य सड़क जाम कर घंटों तक यातायात बाधित किया।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से सड़क खाली करने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी प्रबंधन से बातचीत कराई जाएगी, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर ही लिखित आश्वासन देने की मांग की।

बहस बढ़ने पर स्थिति बेकाबू हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे झड़प तेज हो गई और इसी दौरान थाना प्रभारी घायल हो गए।

घटना के बाद प्रशासन ने प्लांट और आसपास के गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ग्रामीणों में असंतोष अब भी बना हुआ है।

यह पहली बार नहीं है जब ग्रामीणों और कंपनी के बीच टकराव हुआ हो। इससे पहले भी स्थानीय लोग रोजगार, विस्थापितों को उचित मुआवजा और भूमि अधिग्रहण के समय किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर विरोध जता चुके हैं।

 

With inputs from IANS