नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, राज्यभर में हाई अलर्ट, पुलिस ने पोस्टर जारी किएBy Admin Thu, 28 August 2025 08:46 AM

पटना| खुफिया इनपुट के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी मिली है कि पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के तीन आतंकी नेपाल बॉर्डर से बिहार में प्रवेश कर चुके हैं।

बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकियों के नाम हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) बताए गए हैं। ये सभी अगस्त के मध्य में काठमांडू पहुंचे थे और पिछले हफ्ते नेपाल बॉर्डर पार कर बिहार में दाखिल हुए।

इनपुट के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों के पासपोर्ट विवरण सीमावर्ती जिलों — मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और किशनगंज में जारी कर दिए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों और जिला खुफिया इकाइयों को निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जांच करने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि संदिग्धों ने सीमा का कौन-सा रास्ता इस्तेमाल किया, लेकिन पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा खुली और बिना वीज़ा आवाजाही की वजह से सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह घुसपैठ बड़ी चुनौती बन गई है।

सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि गश्ती और निगरानी तेज कर दी गई है और जिला खुफिया इकाइयों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखने को कहा गया है।

गौरतलब है कि मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही सीमा पर सुरक्षा पहले से कड़ी कर दी गई थी। वहीं, इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि इस तरह की घुसपैठ राज्य के बड़े नेताओं और चुनावी कार्यक्रमों के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

हाल के दिनों में बिहार में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ कई कार्रवाईयां हुई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्य पुलिस ने पहले भी पटना के फुलवारी शरीफ समेत कई जिलों में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था, जिन पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था।

जैश आतंकियों की संदिग्ध घुसपैठ ने अब इस बात की चिंता और बढ़ा दी है कि राज्य में कोई बड़ा आतंकी नेटवर्क जड़ें जमा सकता है।

इन हालातों को देखते हुए एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और जिला पुलिस इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

With inputs from IANS