
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च स्तरीय सत्र में भाग नहीं लेंगे और भारत की ओर से संबोधन नहीं करेंगे। ताज़ा अस्थायी सूची के अनुसार अब भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितम्बर से शुरू होगा। यह वर्ष खास है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र अपनी 80वीं वर्षगांठ मना रहा है।
सत्र का मुख्य विषय रहेगा— ‘बेहतर साथ: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और आगे’।
22 सितम्बर को वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक उच्च स्तरीय स्मारक बैठक आयोजित होगी।
जनरल डिबेट 23 से 29 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें परंपरा के अनुसार ब्राज़ील सबसे पहले बोलेगा और उसके बाद अमेरिका का संबोधन होगा।
अपडेटेड सूची के मुताबिक, भारत की ओर से प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक “मंत्री” बोलेंगे। संभावना है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 सितम्बर को महासभा को संबोधित करेंगे।
जुलाई में जारी प्रारंभिक सूची में 26 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन निर्धारित था। उसी दिन इज़राइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष/प्रधानमंत्री भी बोलने वाले हैं।
यूएनजीए ने स्पष्ट किया है कि वक्ताओं की सूची अस्थायी है और सत्र नजदीक आने पर इसमें बदलाव संभव हैं। उच्च स्तरीय सप्ताह से पहले कार्यक्रमों और वक्ताओं में फेरबदल होना आम बात है और उसके अनुसार सूची को अपडेट किया जाता रहेगा।
With inputs from IANS