गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर शुरूBy Admin Wed, 17 September 2025 07:21 AM

अहमदाबाद- गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर उद्घाटित किया।

यह आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ थीम पर किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन और संगठन की 61वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।

राज्य के गृह मंत्री सांघवी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की ‘सेवा परमोधर्म’ की भावना से प्रेरित है और मानवता के प्रति करुणा तथा सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, “रक्तदान केवल जीवन बचाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह समाज को मजबूत करता है और स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है।” उन्होंने जोड़ा कि ऐसे सेवाभाव से लाखों लोग प्रेरणा ले रहे हैं।

सांघवी ने कहा कि जहाँ आमतौर पर नेताओं के जन्मदिन भव्य आयोजनों से मनाए जाते हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को सेवा कार्यों के माध्यम से लाखों चेहरों पर मुस्कान लाने का माध्यम बना दिया है।

उन्होंने परिषद द्वारा इतने विशाल स्तर पर आयोजित शिविर की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए आयोजकों व हजारों दाताओं का आभार जताया।

यह अभियान एक वैश्विक पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत 75 देशों में 7,500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं और 3 लाख से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है।

मंत्री ने स्टेडियम स्थित शिविर का दौरा कर आयोजकों और दाताओं से बातचीत भी की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री (2001–2014) के रूप में कार्यकाल राज्य के आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाला रहा। उन्होंने ‘गुजरात मॉडल ऑफ डेवलपमेंट’ के तहत औद्योगिक विकास, आधारभूत ढांचा विस्तार और निवेश अनुकूल नीतियों पर जोर दिया, जिससे टाटा नैनो प्लांट जैसे बड़े प्रोजेक्ट आकर्षित हुए और गुजरात को भारत के विकास इंजन के रूप में स्थापित किया।

मोदी ने ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए ज्योतिग्राम योजना, स्वास्थ्य और पोषण के लिए चिरंजीवी और बालभोग जैसी योजनाएँ तथा वाइब्रेंट गुजरात समिट जैसी पहल शुरू कीं, जिसने राज्य को वैश्विक निवेश मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाया।

 

With inputs from IANS