आयुष्मान भारत-पीएम-जेएवाई के 7 साल पूरे: 'हर भारतीय को स्वास्थ्य सुरक्षा, कोई पीछे न छूटे' – नड्डाBy Admin Tue, 23 September 2025 07:05 AM

नई दिल्ली- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) ने भारत में स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर बदल दी है और अब यह ऐसे भारत की ओर बढ़ रही है, जहां हर किसी को स्वास्थ्य सुरक्षा मिले और कोई पीछे न छूटे, यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को योजना की सातवीं वर्षगांठ पर कही।

23 सितम्बर 2018 को शुरू हुई यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसने आमजन को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं।

योजना के तहत हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर दिया जाता है। यह लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को कवर करता है, जो कि देश की आर्थिक रूप से कमजोर 40 प्रतिशत आबादी है।

नड्डा ने एक्स पर लिखा, “आज आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के सफल सात साल पूरे हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है। यह 55 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुंच चुकी है और अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही है।”

उन्होंने कहा कि यह योजना कठिन समय में परिवारों की सच्ची मित्र बनकर सामने आई है और लोगों को सहारा दिया है।

योजना के कारण देश में जेब से होने वाले खर्च (Out-of-Pocket Expenditure) में कमी आई है और सामाजिक सुरक्षा व प्राथमिक स्वास्थ्य खर्च में बढ़ोतरी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 तक 9.84 करोड़ से अधिक अस्पताल में भर्ती के मामले मंजूर किए गए, जिनकी लागत 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही।

अब तक 31,466 अस्पतालों को योजना में शामिल किया गया है, जिनमें 14,194 निजी अस्पताल भी शामिल हैं। देशभर में 41 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

नड्डा ने कहा, “एक स्वस्थ भारत (Swasth Bharat) ही विकसित भारत (Viksit Bharat) के लक्ष्य की कुंजी है। देशभर में 1.8 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को नई परिभाषा दी गई है, असमानताओं को पाटा गया है और करोड़ों लोगों को सुरक्षित व सम्मानजनक इलाज उपलब्ध हुआ है।”

उन्होंने इस सफलता का श्रेय सरकार, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों को दिया।

“जैसे हम सात साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, हमारा लक्ष्य है कि हर भारतीय—चाहे उसकी आमदनी या भौगोलिक स्थिति कुछ भी हो—उसे उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं समान रूप से उपलब्ध हों। कार्य बड़ा है, लेकिन हमारा संकल्प दृढ़ है।”

नड्डा ने कहा कि आने वाले वर्षों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, सरकार की प्रतिबद्धता और देश की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति संकल्प का प्रतीक बना रहेगा।

 

With inputs from IANS