
करूर- करूर में विजय की चुनावी रैली के दौरान हुए दर्दनाक भगदड़ हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवज़ा देने का ऐलान अभिनेता से नेता बने तमिलगा வெற்றி கழகம் (TVK) प्रमुख विजय ने रविवार को किया।
इस भीषण दुर्घटना में 39 लोगों की मौत हुई, जिनमें 9 बच्चे और 16 महिलाएँ शामिल हैं, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए।
विजय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भावुक संदेश जारी करते हुए लिखा, “यह अपूरणीय क्षति है। कोई भी शब्द इस पीड़ा को कम नहीं कर सकता। लेकिन आपमें से एक होने के नाते मैं आपके साथ खड़ा हूँ।” उन्होंने आश्वासन दिया कि TVK घायलों की हर संभव मदद करेगा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
हादसा उस समय हुआ जब हजारों लोग तेज़ गर्मी में विजय के आने का इंतज़ार कर रहे थे। संकरी गलियों में भीड़ बेकाबू हो गई। अचानक बत्ती गुल होने से भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग कुचल गए या दम घुटने से जान गंवा बैठे। घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन कई लोगों को मृत अवस्था में लाया गया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन रातों-रात तिरुचि से करूर पहुँचे, अस्पताल जाकर घायलों और पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होंने कहा, “राज्य के राजनीतिक इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत एक कार्यक्रम में हुई है।” सीएम स्टालिन ने घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया है, जिसकी अगुवाई हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जज अरुणा जगदीशन करेंगी।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए पहले ही 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी।
विपक्ष के नेता एडप्पाड़ी के. पलानीस्वामी भी करूर पहुँचे, घायलों से मिले और सरकार पर “गंभीर सुरक्षा चूक” का आरोप लगाया। उन्होंने भविष्य में सभी राजनीतिक रैलियों में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने की मांग की।
तमिलनाडु पुलिस ने इस हादसे पर मामला दर्ज कर लिया है और भीड़ प्रबंधन तथा आयोजन से जुड़ी खामियों की जांच शुरू कर दी है। इसे राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक त्रासदियों में से एक बताया जा रहा है।
With inputs from IANS