
रायपुर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राज्य की विकास यात्रा को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से एक प्रगतिशील केंद्र में बदलने की उपलब्धि के रूप में सराहा।
प्रधानमंत्री ने एक्स (X) (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सभी भाइयों-बहनों को अनेक शुभकामनाएं। यह राज्य, जो प्रकृति और संस्कृति दोनों को समर्पित है, आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र अब विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह नवा रायपुर अटल नगर पहुंचे, जहां उनका पूरा दिन विभिन्न कार्यक्रमों और परियोजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास में व्यतीत होगा।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,
“जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ कल यानी 1 नवम्बर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर मैं नवा रायपुर अटल नगर में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा।”
दोपहर 2:30 बजे, प्रधानमंत्री ₹14,260 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र की कई प्रमुख योजनाएं शामिल हैं।
मुख्य परियोजनाओं में 56 किमी लंबा एनएच-130डी छह लेन हाईवे, 400 केवी के पावर सब-स्टेशन, और राज्य के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को समर्पित संग्रहालय शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा,
“मुझे एक संग्रहालय के उद्घाटन का भी अवसर मिलेगा,”
साथ ही ब्रहमाकुमारीज के ‘शांति शिखर’ आध्यात्मिक केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।
एक भावनात्मक पल में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग से स्वस्थ हुए लगभग 2,500 बच्चों से श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में मुलाकात की।
उन्होंने पोस्ट किया,
“आज मुझे लगभग 2,500 ऐसे बच्चों से मिलने का अवसर मिलेगा, जो जन्मजात हृदय रोग से ठीक हो चुके हैं।”
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के भविष्य को लेकर विश्वास जताया और कहा,
“मुझे पूरा भरोसा है कि अपनी मेहनती और कुशल जनता के समर्पण और प्रयासों से छत्तीसगढ़, विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी के इन संदेशों ने सोशल मीडिया पर व्यापक प्रतिक्रिया और लाखों लोगों की सराहना प्राप्त की।
उनकी यह यात्रा छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष का एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुई — जिसमें आधारभूत ढांचा, जनजातीय कल्याण और सांस्कृतिक विरासत संरक्षण को प्रमुखता दी गई है।
जैसे-जैसे राज्य “विकसित भारत” की दिशा में अग्रसर हो रहा है, प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा एकता, प्रगति और गर्व का प्रतीक बन गई है।
With inputs from IANS