
मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) — उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मृतक श्रद्धालु एक ट्रेन से उतरने के बाद पटरी पार कर रहे थे, तभी सटे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया।
घटना सुबह 9:15 बजे हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिर्जापुर जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालु सोनभद्र से प्रयागराज-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से चुनार पहुंचे थे और वाराणसी जाने के लिए प्लेटफॉर्म पार कर रहे थे, तभी कalka मेल (Kalka Mail) तेज रफ्तार से स्टेशन पार कर गई और यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दक्षिणांचल लौट रहे थे। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गई। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य और घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य की निगरानी करें और जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जाएं।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को हुए एक अन्य ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। उस दुर्घटना में एक मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर हुई थी, जिसमें कई यात्री अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
With inputs from IANS