
नई दिल्ली: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर फैल रही उन झूठी अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि भारतीय वायुसेना का एक Mi-17 हेलीकॉप्टर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मार गिराया गया है।
पीआईबी ने अपनी तथ्य-जांच में स्पष्ट किया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह छह साल पुराना है और वर्तमान किसी भी घटना से संबंधित नहीं है। यह वास्तव में वर्ष 2019 में बडगाम के पास भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना का वीडियो है, न कि किसी हालिया मिसाइल हमले का।
पीआईबी ने चेतावनी दी कि इस तरह के फर्जी वीडियो जानबूझकर फैलाए जा रहे हैं ताकि गलत जानकारी प्रसारित की जा सके और भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। वर्ष 2019 की यह दुर्घटना 27 फरवरी को हुई थी, जब हेलीकॉप्टर श्रीनगर से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें छह कर्मियों की मौत हो गई थी।
भारत ने कई बार पाकिस्तान-आधारित सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारतीय सशस्त्र बलों को निशाना बनाते हुए दुष्प्रचार अभियान चलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।