बिहार चुनाव रुझानों पर BJP का तंज: “राहुल गांधी हारों का शतक पूरा करने की ओर”By Admin Fri, 14 November 2025 06:12 AM

बेंगलुरु — बिहार विधानसभा चुनावों की शुरुआती मतगणना में एनडीए को भारी बढ़त मिलते ही कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि वे “हारों का शतक पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं।”

कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “राहुल गांधी को बधाई, जो हारों का शतक पूरा करने की ओर अग्रसर हैं।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आसमान में तारों की गिनती तो की जा सकती है, लेकिन कांग्रेस ने राहुल गांधी के कारण कितने चुनाव हारे हैं, इसका हिसाब रखना मुश्किल है।”

अशोक ने दावा किया कि कांग्रेस पहले से जानती थी कि राजद–कांग्रेस महागठबंधन, जिसकी छवि “जंगलराज” से जुड़ी है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को नहीं हरा सकता, जिसने “अच्छे शासन, भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन और विकास-उन्मुख राजनीति” से जनता का विश्वास जीता है।

उन्होंने आरोप लगाया, “इसी वजह से राहुल गांधी ने लोगों को गुमराह करने और अपमान से बचने के लिए ‘वोट चोरी’ की कहानी गढ़ी।”

अशोक के अनुसार, बिहार के समझदार मतदाताओं ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” वाले आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और पीएम नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने जनता का समर्थन पहले ही “खो दिया है” और इसका “साफ़ सफ़ाया होना तय” है।

अशोक ने लिखा, “बिहार भाजपा, जदयू और एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई, जिन्होंने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

इससे पहले, बिहार में एनडीए की जीत के संकेत देते एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा था कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि मीडिया ने कर्नाटक में कांग्रेस की पिछली जीत का भी सही अनुमान नहीं लगाया था।

शिवकुमार ने कहा, “जनता हमें आशीर्वाद दे या नकार दे — यही लोकतंत्र है। कौन है जिसने चुनावी हार नहीं देखी? हर किसी के जीवन में जीत-हार आती है।”

 

With inputs from IANS