एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति, सुरक्षा बल सतर्कBy Admin Mon, 12 May 2025 06:43 AM

जम्मू/श्रीनगर (IANS): जम्मू-कश्मीर में 11 और 12 मई की मध्य रात्रि के दौरान कहीं से भी ड्रोन घुसपैठ या सीमा पार गोलाबारी की कोई सूचना नहीं मिली, जिससे लोगों की सुबह शांतिपूर्ण माहौल में हुई। हालांकि, सुरक्षा बलों ने सतर्कता में कोई ढील नहीं दी और पूरे क्षेत्र में चौकसी बरकरार रखी।

भारतीय सेना के एक बयान में कहा गया,

“जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में बीती रात शांतिपूर्ण रही। हाल के दिनों में यह पहली रात रही जब किसी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।”

अधिकारियों के अनुसार, जम्मू डिवीजन के सीमावर्ती जिलों में रात भर कोई ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली।

हालांकि, एलओसी (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर सेना और सुरक्षा बल पूरी तरह हाई अलर्ट पर बने हुए हैं। उरी, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, जम्मू, सांबा, कठुआ और बांदीपोरा जैसे संवेदनशील जिलों से कोई भी घुसपैठ या गोलीबारी नहीं हुई।

शनिवार को पाकिस्तान सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जबकि दोनों देशों ने भूमि, आकाश और समुद्र में शांति बनाए रखने पर सहमति जताई थी।

पुलिस ने सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपने घरों में जल्दबाज़ी में वापस न लौटने की अपील की है, क्योंकि अभी कई क्षेत्रों में बम और मोर्टार के जीवित गोले पड़े हो सकते हैं, जिन्हें निष्क्रिय किया जाना बाकी है।

एक प्राथमिक आकलन के अनुसार, पाकिस्तान की मोर्टार गोलाबारी से 200 से अधिक मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

कश्मीर विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाएं 14 मई तक स्थगित कर दी हैं। नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर निर्णय आज दिन में लिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर से सऊदी अरब के लिए प्रस्तावित सभी हज उड़ानों को भी 14 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है।