
कोरबा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में सोमवार देर रात हुए विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेल रिसाव (ऑयल लीकेज) इस धमाके की संभावित वजह हो सकती है।
धमाका इतना तेज था कि प्लांट के अंदर अचानक जोरदार आवाज और भारी धुआँ फैल गया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में दहशत फैल गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मशीनरी में तकनीकी खराबी इस हादसे की वजह हो सकती है। कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
यह हादसा दो महीने पहले 8 अक्टूबर को हुए एक बड़े दुर्घटना के बाद सामने आया है, जब प्लांट में करीब 20 साल पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर (ESP) ढह गया था। 2004-05 में लगाया गया यह ESP लगातार उपयोग में था और इसकी उम्र बढ़ने के कारण यह संरचनात्मक रूप से कमजोर हो गया था।
हालिया विस्फोट ने एक बार फिर BALCO की सुरक्षा मानकों और रखरखाव प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी प्लांट में चिमनी गिरने जैसी घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनसे सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ीं थीं।
With inputs from IANS