गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी पटना में मुठभेड़ में ढेरBy Admin Tue, 08 July 2025 07:25 AM

पटना — बिहार की राजधानी पटना के मलसलामी इलाके में मंगलवार तड़के हुई एक मुठभेड़ में गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी ढेर हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मारा गया आरोपी विकास कुमार उर्फ राजा था, जो मुख्य शूटर उमेश यादव के साथ वारदात के समय मौजूद था।

पुलिस की कार्रवाई बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मलसलामी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की। यह मुठभेड़ उमेश यादव से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की गई।

बता दें कि पुलिस पहले ही मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर चुकी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विकास कुमार मलसलामी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करता था और उसी ने उमेश को वह हथियार बेचा था जिससे गोपाल खेमका की हत्या की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार तड़के करीब 2:45 बजे विकास के घर पहुंची, जहां उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF और स्थानीय पुलिस ने फायरिंग की, और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद विकास को ढेर कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,
"अब तक इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि खेमका की हत्या के लिए किसी व्यक्ति ने 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी, जिसे उमेश को 1 लाख रुपये में सौंपा गया।"
उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

गौरतलब है कि कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे व्यवसायिक जगत में हड़कंप मच गया और राजधानी पटना की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे।

यह हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ऐसे समय में हुआ है जब नीतीश कुमार सरकार की जेडीयू-बीजेपी गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है।

विपक्षी दलों — राजद और कांग्रेस — ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना के बाद शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और हत्याकांड की जांच शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

 

With inputs from IANS