तमिलनाडु में डीजल से लदी मालगाड़ी में भीषण आग, चार डिब्बे जलकर खाकBy Admin Sun, 13 July 2025 05:46 AM

चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर रविवार तड़के एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। यह हादसा तिरुवल्लुर के पास हुआ, जब सुबह लगभग 5:50 बजे एक डीजल टैंकर डिब्बे में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने कम से कम चार माल डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय चश्मदीदों ने बताया कि रेल पटरी के ऊपर काले धुएं का घना गुबार आसमान की ओर उठता देखा गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में मालगाड़ी जलती नजर आई, जबकि आपातकालीन टीमें आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती दिखीं।

रेलवे और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

“तुरंत निकासी की कार्रवाई की गई और आग को काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया गया,” एक राहतकर्मी ने बताया।

चूंकि मालगाड़ी में ज्वलनशील डीजल ईंधन की बड़ी मात्रा थी, इसलिए चेन्नई-अरक्कोनम सेक्शन पर रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। यह एहतियातन कदम इसलिए उठाया गया ताकि फायर ब्रिगेड की टीम आग को सुरक्षित रूप से बुझा सके और पास के बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाया जा सके।

दमकलकर्मी और रेलवे कर्मचारी लगातार जलते डिब्बों के हॉटस्पॉट्स पर काबू पाने में जुटे रहे।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ट्रेनों का संचालन सुरक्षा कारणों से स्थगित रखा गया है। तकनीकी टीमें ट्रैक और डिब्बों की जांच कर रही हैं।

“हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूरी तरह से सुरक्षा जांच के बाद ही रेल यातायात बहाल किया जाए,” दक्षिण रेलवे के प्रवक्ता ने कहा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फंसे हुए यात्रियों और मालवाहक खेपों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

हालांकि यह आग सिर्फ मालगाड़ी तक ही सीमित रही और किसी यात्री ट्रेन को सीधा नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन आपातकालीन प्रतिक्रिया और सेवा स्थगन के कारण चेन्नई उपनगरीय रेल नेटवर्क में काफी देरी और बाधा हुई।

रेलवे ने इस घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन किया जा सके। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर भविष्य की सुरक्षा और नियंत्रण नीति तैयार की जाएगी।

चेन्नई-अरक्कोनम मार्ग पर रेल सेवाएं अब भी स्थगित हैं और अग्निशमन और मूल्यांकन कार्य पूरे होने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।

 

With inputs from IANS