स्कूल भवन हादसा: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने जताया शोक, घायलों के समुचित इलाज के निर्देशBy Admin Fri, 25 July 2025 06:04 AM

झालावाड़ — राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्कूल भवन गिरने की दर्दनाक घटना में अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। इसी बीच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "झालावाड़ के पिपलोदी में स्कूल की छत गिरने से हुई दुखद घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।"

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, "ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।"

शुक्रवार को झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत ढहने से यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल में मौजूद थे, जो मलबे में दब गए।

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मैंने अधिकारियों को बच्चों के सर्वोत्तम उपचार के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि यह हादसा आखिर हुआ क्यों। जिला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।"

घटना सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई, जो एक पुरानी और जर्जर इमारत में संचालित हो रहा था। हादसा स्कूल समय के दौरान हुआ, जिससे मौके पर अफरातफरी और दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों और चश्मदीदों के अनुसार, छत गिरने के समय 50 से अधिक बच्चे कक्षा में मौजूद थे। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

छत गिरने की तेज आवाज के बाद बच्चों की चीख-पुकार और मलबे का धुआं इलाके में फैल गया। गांव वालों और स्कूल स्टाफ ने बिना देरी किए अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिया और हाथों से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकालने लगे।

घायलों को निजी वाहनों से मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पहुंचाया गया, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। JCB मशीनों और आपदा राहत दल की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए लिखा, "मनोहरथाना, झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना अत्यंत दुखद है, जिसमें कई बच्चों और शिक्षकों की जान गई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि जनहानि न्यूनतम हो और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।"

 

With inputs from IANS