
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तथा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर नया हमला बोला है। यह हमला औरंगाबाद में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान विधायक के ड्राइवर और एक पत्रकार के बीच हुई कथित झड़प के बाद सामने आया है।
तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर घटना का 19-सेकंड का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को खत्म करने। जिस तरह से नवीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के ड्राइवर और उनके भाई, जो मीडिया पत्रकार हैं, को जयचंदों ने पीटा और गाली दी, वह बेहद गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”
अपने छोटे भाई को चेतावनी देते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैं तेजस्वी को बताना चाहता हूं कि अभी भी समय है। अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान रहो, वरना चुनाव में बहुत बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे। अब चुनाव परिणाम ही तय करेंगे कि तुम कितने समझदार हो।”
यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने तेजस्वी के इर्द-गिर्द मौजूद “जयचंदों” (गद्दारों) पर साजिश रचने का आरोप लगाया हो।
कुछ महीने पहले, जब उनकी एक महिला अनुश्का यादव के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, तब तेज प्रताप ने दावा किया था कि उन्होंने इसे अपलोड नहीं किया और इसके पीछे तेजस्वी के सहयोगियों का हाथ है।
इस विवाद के चलते राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
उनके ताज़ा बयानों के बाद राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच दरार एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजद के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
इसी बीच, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा जारी रखी और जनसभाओं को संबोधित किया। वे सोमवार शाम गया पहुंचे।
मंगलवार को यह यात्रा नवादा जिले में जाएगी, जहां इंडिया गठबंधन के नेता मतदाता अधिकारों पर जनजागरण करेंगे और चुनाव आयोग व भाजपा पर “वोट चोरी” का आरोप लगाएंगे।
With inputs from IANS