
शिमकेंट (कज़ाखस्तान)। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पदक से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं।
मनु ने कुल 25 अंक जुटाए, जो वियतनाम की थू विन्ह ट्रिन्ह से चार अंक कम थे। ट्रिन्ह ने 29 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। भारत की ईशा सिंह भी फाइनल में पहुंचीं, लेकिन 18 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं।
हालांकि भारत के लिए खुशी की बड़ी वजह रही जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल, जहां भारतीय शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी तीनों पदक अपने नाम किए।
पायल खत्री ने 36 अंकों के साथ स्वर्ण जीता,
नाम्या कपूर ने 30 अंकों के साथ रजत, और
तेजस्वनी ने 27 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस तिकड़ी ने टीम इवेंट में भी 1700 अंकों के कुल स्कोर के साथ रजत पदक जीता। वे कोरिया के बाद दूसरे और मेज़बान कज़ाखस्तान से आगे रहे।
क्वालिफिकेशन राउंड में भी भारतीय जूनियर्स का दबदबा देखने को मिला, जहां नाम्या और तेजस्वनी पहले और दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि पायल छठे स्थान से फाइनल में पहुंचीं और फिर शानदार वापसी की।
दिन की शुरुआत में चीन की शूटर झांग युएयुए और जियाओ जियारुइक्सुआन ने सीनियर महिलाओं की स्वर्ण और रजत पदक जीते। दोनों ने 39 अंकों पर बराबरी की, जिसके बाद शूट-ऑफ में झांग ने 4-3 से बाज़ी मारी।
भारत ने सीनियर टीम इवेंट में भी पदक जीता। मनु, ईशा और सिमरनप्रीत कौर बराड़ की तिकड़ी ने कुल 1749 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन और दक्षिण कोरिया ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
क्वालिफिकेशन में ईशा सबसे आगे रहीं, जबकि मनु चौथे स्थान पर थीं। मनु इससे पहले इस चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम इवेंट में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
With inputs from IANS