भारत बनाम सिंगापुर एएफसी एशियन कप क्वालीफायर मुकाबले की मेज़बानी 14 अक्टूबर को गोवा करेगाBy Admin Thu, 04 September 2025 08:28 AM

नई दिल्ली- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने पुष्टि की है कि भारत का अगला एएफसी एशियन कप फाइनल राउंड क्वालीफायर ग्रुप-सी का घरेलू मुकाबला सिंगापुर के खिलाफ 14 अक्टूबर को गोवा में खेला जाएगा। यह मैच फातोर्डा स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जो कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फुटबॉल मुकाबलों की मेज़बानी के लिए मशहूर है।

एआईएफएफ ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के जरिए इस घोषणा की और बताया कि यह मैच भारत के क्वालीफिकेशन अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिहाज़ से बेहद अहम होगा।

यह भारत और सिंगापुर के बीच अक्टूबर में दूसरा मुकाबला होगा। पहला मुकाबला 9 अक्टूबर को सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस तरह यह डबल-हेडर दोनों टीमों की क्वालीफिकेशन की राह तय करने में निर्णायक साबित हो सकता है।

फिलहाल सिंगापुर एक जीत और एक ड्रॉ के साथ चार अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं, भारत सबसे नीचे है, जिसने अब तक सिर्फ एक अंक हासिल किया है (एक ड्रॉ और एक हार से)। ब्लू टाइगर्स को अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिए जल्द ही लय में लौटना होगा।

ग्रुप विजेता को सीधे 2027 एएफसी एशियन कप (सऊदी अरब) में जगह मिलेगी, जिसमें 24 टीमें, मेज़बान सहित, हिस्सा लेंगी। भारत पहले भी लगातार दो संस्करणों में शामिल हो चुका है और इस बार भी क्वालीफायर उसके लिए एशियाई मंच पर अपनी मौजूदगी बनाए रखने का मौका है।

गोवा में होने वाले इस मुकाबले में बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शकों के आने की उम्मीद है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि घरेलू समर्थन के सहारे ब्लू टाइगर्स ज़रूरी जीत हासिल कर वापसी कर पाएंगे।

 

With inputs from IANS