
न्यूयॉर्क- भारत के युकी भांबरी और उनके न्यूज़ीलैंड के साथी माइकल वीनस यूएस ओपन पुरुष युगल के सेमीफाइनल में ब्रिटेन की जोड़ी जो सालिसबरी और नील स्कप्स्की से हारकर बाहर हो गए। इसी के साथ भांबरी का सपनों का सफर यहीं थम गया।
भांबरी और वीनस, जिन्होंने इस समर से साथ खेलना शुरू किया था, रोमांचक मुकाबले में 6-7(2-7), 7-6(8-5), 4-6 से हार गए।
यह भांबरी का पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल था और वह इस साल के यूएस ओपन में भारतीय चुनौती पेश करने वाले अंतिम खिलाड़ी थे। इससे पहले, अनिरुद्ध चंद्रशेखर और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी ब्राज़ील के फर्नांडो रॉम्बोली और ऑस्ट्रेलिया के जॉन-पैट्रिक स्मिथ से 4-6, 3-6 से हारकर बाहर हो गई थी।
वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके मोनाको के साथी रोमैँ अर्नेओडो शनिवार को ही पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे। वहीं, अर्जुन काधे और इक्वाडोर के डिएगो हिडाल्गो की जोड़ी भी पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो चुकी थी।
लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शुरुआत बेहद कड़ी टक्कर वाली रही। पहले सेट का टाईब्रेक भांबरी और वीनस ने शानदार अंदाज़ में जीता और 7-6(2) से बढ़त बनाई।
दूसरे सेट में भी भांबरी-वीनस ने शुरुआती गेम में सर्विस ब्रेक कर बढ़त बनाई, लेकिन बाद में उन्होंने सर्विस गंवा दी। मैच एक बार फिर टाईब्रेक में पहुंचा और इस बार सालिसबरी-स्कप्स्की ने 7-6(5) से सेट जीत लिया।
तीसरे सेट में ब्रिटिश जोड़ी पूरी तरह हावी रही और नेट पर उनका खेल अजेय साबित हुआ। हालांकि 5-3 की बढ़त पर उन्होंने तीन मैच प्वाइंट गंवा दिए, लेकिन अंततः 6-4 से निर्णायक सेट जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
फाइनल में सालिसबरी और स्कप्स्की का सामना स्पेन के मार्सेल ग्रानोयर्स और अर्जेंटीना के होरासियो ज़ेबालोस से होगा। ग्रानोयर्स-ज़ेबालोस की जोड़ी ने अमेरिकी जोड़ी रॉबर्ट कैश और जे.जे. ट्रेसी को 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
With inputs from IANS