विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप: सुमित और नीरज की जीत से भारत का लय बरकरारBy Admin Sat, 06 September 2025 03:30 AM

लिवरपूल- सुमित कुंडू (पुरुष 75 किग्रा) और नीरज फोगाट (महिला 65 किग्रा) ने अलग-अलग अंदाज़ में जीत दर्ज कर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दोनों की कामयाबी से भारतीय टीम का विजयी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।

सुमित ने पुरुष 75 किग्रा वर्ग के पहले दौर में जॉर्डन के मोहम्मद अलहुसैन को एकतरफा मुकाबले में 5:0 से हराया। पूरे तीनों राउंड में उन्होंने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया। वहीं, नीरज को फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालाइनेन के खिलाफ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और कड़े मुकाबले में 3:2 से जीत पाई।

वर्ल्ड बॉक्सिंग नामक नई अंतरराष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में हो रही इस पहली विश्व चैंपियनशिप में भारत ने 20 खिलाड़ियों का मजबूत दल भेजा है। टीम का लक्ष्य ब्राज़ील और कज़ाखस्तान में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग कप प्रतियोगिताओं में मिले अच्छे नतीजों को आगे बढ़ाना है।

नीरज दिन के शुरुआती सत्र में रिंग में उतरीं। दूसरे राउंड में कोवालाइनेन ने वापसी की कोशिश की, लेकिन निर्णायक तीसरे राउंड में नीरज ने आक्रामक खेल दिखाकर चार जजों का समर्थन हासिल किया और अगले दौर में जगह बनाई।

इसके बाद सुमित ने अपने वर्ग के मुकाबले में तीनों राउंड में दबदबा बनाए रखा और अंतिम 16 में प्रवेश किया।

इससे पहले महिला 70 किग्रा वर्ग में सनमाचा चानू ने डेनमार्क की डिट्टे फ्रॉस्टहोल्म को हराकर शानदार शुरुआत की थी। वहीं, अस्ताना वर्ल्ड बॉक्सिंग कप की स्वर्ण पदक विजेता साक्षी ने यूक्रेन की विक्टोरिया श्केउल को महिला 54 किग्रा के मुकाबले में हराया। साक्षी के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते रेफरी को दूसरे राउंड में ही मुकाबला रोकना पड़ा (RSC)।

हालांकि, पुरुष 90 किग्रा वर्ग में हर्ष चौधरी को पोलैंड के एडम तुताक से हार झेलनी पड़ी।

शुक्रवार शाम के सत्र में नरेंद्र (पुरुष 90 किग्रा) आयरलैंड के मार्टिन मैकडोनाह से भिड़ेंगे, जबकि महिला 57 किग्रा वर्ग में जैस्मिन यूक्रेन की डारिया-ओल्हा हुठारीना के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेंगी।

 

With inputs from IANS