
टेक्सास : अमेरिका इस नवंबर से क्रिकेट के नए रोमांचक आयोजन की मेज़बानी करने जा रहा है। मेयर’स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग की शुरुआत 12 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट से होगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ियों और स्थानीय प्रतिभाओं का शानदार संगम देखने को मिलेगा।
इस लीग में चार फ़्रेंचाइज़ी आपस में भिड़ेंगी। इसमें 60 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्टार्स, अमेरिका के नेशनल क्रिकेटर्स और उभरते हुए स्थानीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और अमेरिका जैसे क्रिकेट महाशक्तियों के खिलाड़ियों की मौजूदगी से टूर्नामेंट में विश्वस्तरीय मुकाबले और विविधता देखने को मिलेगी।
टूर्नामेंट से स्टेडियमों में और लाइव प्रसारण के ज़रिए बड़े पैमाने पर दर्शकों की भागीदारी की उम्मीद है। यह आयोजन उत्तरी अमेरिका में क्रिकेट की बढ़ती मौजूदगी की ओर एक और क़दम होगा।
लीग के चेयरमैन और कमिश्नर बृजेश माथुर ने कहा, “हम युवा और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए रास्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेयर’स न्यू वर्ल्ड टी20 स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने का अनमोल अनुभव देने का अवसर है।”
उन्होंने आगे कहा, “दिग्गजों, अंतरराष्ट्रीय सितारों, अमेरिका की नेशनल टीम और उभरते क्रिकेटरों का यह संगम अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगा।”
प्रमाणित ग्लोबल वेंचर्स यूएसए इंक द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट क्रिकेट को इस क्षेत्र में बढ़ावा देने और नए दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखता है।
20-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले प्रत्येक मैच में 180 मिनट का तेज़-तर्रार एक्शन होगा, जिसमें चौके-छक्के, विकेट और रोमांचक क्षणों की भरमार रहेगी।
यह लीग हर साल आयोजित होने की उम्मीद है, जिससे अमेरिका के भविष्य में क्रिकेट का बड़ा केंद्र बनने की महत्वाकांक्षा और मज़बूत होगी।
With inputs from IANS