
लिवरपूल — दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मंगलवार को लिवरपूल में चल रही विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिलाओं के 51 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की युमा निशिनाका को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
जापानी मुक्केबाज ने निकहत की लय तोड़ने की कोशिश में बार-बार क्लिंचिंग की, जिसके चलते उन्हें दो पेनल्टी अंक भी गंवाने पड़े। 29 वर्षीय निकहत को पहले राउंड में कड़ी चुनौती मिली, लेकिन उसके बाद उन्होंने पूरे मुकाबले पर नियंत्रण बना लिया। यह इस साल उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।
निकहत ने इससे पहले शुरुआती मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर लोज़ानो को 5-0 से हराकर जोरदार अंदाज में वापसी दर्ज की थी। दो बार की विश्व चैंपियन भारतीय मुक्केबाज ने शुरुआत से ही मुकाबले पर पकड़ बनाकर कोई ढिलाई नहीं दिखाई।
भारत ने इस पहली विश्व चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय टीम उतारी है, जिसे हाल ही में बने वर्ल्ड बॉक्सिंग संगठन के तहत आयोजित किया जा रहा है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। तीन और महिला मुक्केबाज एक जीत दूर हैं पदक से, जबकि पांच और खिलाड़ी दिन में बाद में अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उतरेंगे।
वहीं, पुरुष वर्ग में सोमवार रात भारत को झटके लगे जब सचिन (60 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र (90+ किग्रा) अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए। सचिन को कजाकिस्तान के बीबार्स झेझेन से 1-4, सुमित को बुल्गारिया के रामी किवान से 0-5 और नरेंद्र को इटली के डिएगो लेन्ज़ी से 1-4 से हार मिली।
महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में नीरज फोगाट ने इंग्लैंड की साचा हिकी को कड़ी टक्कर दी लेकिन 2-3 से हारकर बाहर हो गईं।
With inputs from IANS