टेनिस प्रीमियर लीग में नई फ्रेंचाइज़ी के रूप में जुड़ी GS दिल्ली एसेसBy Admin Thu, 11 September 2025 07:20 AM

नई दिल्ली- टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) के सातवें सीजन से पहले GS दिल्ली एसेस को नई फ्रेंचाइज़ी के रूप में शामिल किया गया है।

यह टीम गुरु समृद्धि हाउस ऑफ इन्वेस्टमेंट्स ने खरीदी है। भारतीय टेनिस के दिग्गज, 18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लिएंडर पेस को GS दिल्ली एसेस का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

पेस ने कहा, “मैं शुरुआत से ही TPL का हिस्सा रहा हूं। यह साल खास है क्योंकि TPL भारत की चौथी स्पोर्ट्स लीग बनने जा रही है जो लगातार सात सफल सीजन पूरे करेगी। GS दिल्ली एसेस से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं।”

GS दिल्ली एसेस का लॉन्च दुबई में हुआ, जो TPL इतिहास में पहली बार किसी टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनावरण था। इस मौके पर 500 से अधिक लोग मौजूद थे।

लीग से पहले से ही कई नाम जुड़े हुए हैं, जिनमें सानिया मिर्जा (गुरुग्राम ग्रैंड स्लैमर्स की एंबेसडर), महेश भूपति (सीईओ, SG स्पोर्ट्स), रकुल प्रीत सिंह (को-ओनर, हैदराबाद स्ट्राइकर्स) और सोनाली बेंद्रे (को-ओनर, चेन्नई स्मैशर्स) शामिल हैं।

गुरु समृद्धि हाउस ऑफ इन्वेस्टमेंट्स के सीएमडी और GS दिल्ली एसेस के लीड पार्टनर विजय पुसडेकर ने कहा, “हम दिल्ली और देशभर के टेनिस प्रशंसकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने के आत्मविश्वास का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।”

TPL के सह-संस्थापक कुणाल ठक्कर ने कहा, “हम गुरु समृद्धि हाउस ऑफ इन्वेस्टमेंट्स का TPL परिवार में स्वागत करते हैं। इस बार पहली बार लीग में ATP रैंकिंग 30–50 के बीच के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।”

TPL के को-फाउंडर मृणाल जैन ने कहा, “TPL लगातार दूरदर्शी पार्टनर्स को आकर्षित कर रही है। बड़े कॉरपोरेट्स के जुड़ने से हमें पूरा भरोसा है कि यह सीजन ऐतिहासिक, प्रतिस्पर्धी और अविस्मरणीय होगा।”

TPL भारत की चौथी स्पोर्ट्स लीग है जिसने लगातार सात सीजन पूरे किए हैं। अपने तेज़-तर्रार और दर्शक-हितैषी फॉर्मेट, अंतरराष्ट्रीय सितारों और उभरते भारतीय खिलाड़ियों के मिश्रण के कारण यह लीग लगातार निवेशकों और वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रही है।

 

With inputs from IANS