वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: जैस्मिन ने ओलंपिक रजत पदक विजेता को हराकर जीता स्वर्णBy Admin Sun, 14 September 2025 05:45 AM

लिवरपूल- भारत की मुक्केबाज़ जैस्मिन लांबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 किलोग्राम भार वर्ग में अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। जैस्मिन ने पोलैंड की पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता पेरिस सेरेमेटा को चौंकाते हुए 4-1 से हराया और अपने करियर का पहला वर्ल्ड चैम्पियनशिप पदक हासिल किया।

यह इस संस्करण में भारत का भी पहला स्वर्ण पदक है। मुकाबले की शुरुआत सतर्कता से करने के बाद जैस्मिन ने दूसरे और तीसरे राउंड में जोरदार वापसी की और शीर्ष वरीय खिलाड़ी सेरेमेटा को मात दी।

अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद मिश्रित क्षेत्र (मिक्स्ड ज़ोन) में जैस्मिन ने कहा, “मैं बेहद शानदार महसूस कर रही हूं। यह मेरा पहला पदक है और मैं विश्व चैम्पियन भी बनी हूं। यह मेरे लिए अविश्वसनीय एहसास है। मेरा एक ही लक्ष्य है—अपने देश को गर्व महसूस कराना। इस जीत का श्रेय मैं अपने कोचों, फेडरेशन और पूरे सपोर्ट स्टाफ को देती हूं। उनके मार्गदर्शन और सहयोग की वजह से ही मैं यहां तक पहुंच पाई।”

जैस्मिन ने इससे पहले इस साल अस्ताना में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2021 एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए थे।

वहीं, भारत की नूपुर ने 80 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पोलैंड की आगाता काज़मार्स्का से हारकर रजत पदक हासिल किया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में जैस्मिन ने वेनेज़ुएला की ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया को 5-0 से मात दी थी, जबकि नूपुर ने तुर्की की सेयमा डुज़तास को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

भारत की एक और मुक्केबाज़ पूनम रानी ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में इंग्लैंड की एमिली असक्विथ के खिलाफ कड़े सेमीफाइनल के बाद कांस्य पदक से संतोष किया।

इसी बीच, भारत की तीसरी वरीय खिलाड़ी मीनाक्षी ने मंगोलिया की अल्तानत्सेग लुत्साइखान को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब वह रविवार को कज़ाख़स्तान की शीर्ष वरीय नाज़िम किज़ायबाय से भिड़ेंगी।

भारत ने इस पहली वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए 20 सदस्यीय दल उतारा है, जिसका आयोजन हाल ही में बनी वर्ल्ड बॉक्सिंग अंतरराष्ट्रीय संस्था की देखरेख में किया जा रहा है। भारत को उम्मीद है कि पुरुष और महिला दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

 

With  inputs from IANS