
टोक्यो- भारत के सर्वेश कुशारे ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की हाई जंप स्पर्धा में छठा स्थान हासिल किया। नेशनल स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए फाइनल में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
कुशारे ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के हाई जंप फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने 2.28 मीटर की छलांग लगाकर छठवां स्थान पाया। रविवार को क्वालिफिकेशन राउंड में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया था।
पहले प्रयास में असफल रहने के बाद कुशारे ने दमदार वापसी करते हुए 2.28 मीटर पार किया। इसके बाद उन्होंने 2.31 मीटर पार करने की कोशिश की, लेकिन तीनों प्रयास असफल रहे। अगर वे यह ऊँचाई पार कर लेते, तो शीर्ष पांच में जगह बना सकते थे और पदक के और करीब पहुँच जाते।
न्यूजीलैंड के हैमिश केर ने 2.36 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता और अपने ओलंपिक गोल्ड में एक और खिताब जोड़ा। वू ने रजत पदक जीता, जबकि चेक गणराज्य के स्टेफेला ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
कुशारे का यह प्रदर्शन भारत की सबसे बड़ी उम्मीद और मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा के लिए मंच तैयार करता है, जो पुरुषों की भाला फेंक (जैवेलिन थ्रो) में स्वर्ण पदक के सबसे बड़े दावेदार हैं। नीरज चोपड़ा और तीन अन्य भारतीय एथलीट क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद गुरुवार को फाइनल होगा।
With inputs from IANS