
शेन्ज़ेन (चीन)- भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने इस सीजन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चाइना मास्टर्स सुपर 750 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। गुरुवार को उन्होंने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सिर्फ 41 मिनट में 21-15, 21-15 से मात दी।
यह जीत कई मायनों में खास रही। सिंधु ने चोचुवोंग को दो साल बाद हराया, क्योंकि इससे पहले हुए दोनों मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जिनमें इस साल का इंडोनेशिया ओपन भी शामिल है। इस बार सिंधु पूरी तरह नियंत्रण में रहीं और दोनों गेम्स में लगातार बढ़त बनाए रखी, जिससे चोचुवोंग को कभी खेल पर हावी होने का मौका नहीं मिला।
मैच के बाद सिंधु ने कहा, “जीत से खुश हूं। मुझे शुरुआत से ही सतर्क रहना था और 100 प्रतिशत देना था, साथ ही आसान गलतियों से बचना था।”
उन्होंने आगे कहा कि सीधे गेम्स में जीतना सिर्फ ऊर्जा बचाने के लिए नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और लय बनाने के लिए भी जरूरी है। “आपको लंबे मुकाबलों के लिए हमेशा तैयार रहना होता है। चाहे पहला गेम कोई भी जीते, आपको हर पल चुस्त रहना होता है।”
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु की यह जीत छठी वरीय खिलाड़ी के खिलाफ रही और पिछले एक महीने में उनकी दूसरी टॉप-10 जीत है। इसके साथ ही उन्होंने जनवरी 2025 के बाद पहली बार किसी वर्ल्ड टूर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
इस सीजन में उन्होंने टॉमोका मियाजाकी (चाइना ओपन) और वांग झी यी (वर्ल्ड चैंपियनशिप) जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को भी मात दी है।
शेन्ज़ेन में सिंधु का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। पहले राउंड में उन्होंने डेनमार्क की जूली जैकब्सन को 21-5, 21-10 से हराया था और अब चोचुवोंग पर आसान जीत दर्ज की। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में उनका सामना विश्व नंबर 1 दक्षिण कोरिया की आन से यंग से होने की संभावना है, जिनका सिंधु के खिलाफ अब तक 100 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड है।
With inputs from IANS