
चेन्नई- बेंगलुरु के 16 वर्षीय ईशान मादेश ने पहले दिन के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपाई रविवार को करते हुए प्रीमियर फॉर्मूला 2000 कैटेगरी की दोनों रेस जीत लीं। इस तरह उन्होंने मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुई एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 के दूसरे राउंड का शानदार समापन किया।
वीकेंड की सबसे बड़ी कहानी चेन्नई के स्थानीय स्टार रितेश राय (बजिंग हॉर्नेट) ने लिखी, जिन्होंने वोक्सवैगन पोलो चलाते हुए इंडियन टूरिंग कार्स (आईटीसी) कैटेगरी की सभी तीन रेस जीतकर ट्रिपल क्राउन हासिल किया। राय ने बेहतरीन रफ्तार और धैर्य दिखाते हुए कोयंबटूर के दिग्गज अर्जुन बालू (रेस कॉन्सेप्ट्स) को पीछे छोड़ा, जो एक साल के अंतराल के बाद चैम्पियनशिप में लौटे थे। मुंबई के डिफेंडिंग चैम्पियन बिरेन पित्थावाला (एन1 रेसिंग), जिनकी वी.डब्ल्यू. पोलो में टर्बो समस्या रही, एक बार दूसरे स्थान पर रहे और एक बार रिटायर हुए।
शनिवार को स्पीड लिमिटर की वजह से पिछड़कर रेस-1 में तीसरे स्थान पर रहने वाले मादेश ने रविवार को दोनों रेस आराम से जीत लीं। अब वे पुणे के अर्जुन छेड़ा से सिर्फ दो अंक पीछे हैं। छेड़ा, जिन्होंने रेस-1 जीती थी, रविवार की दोनों रेसों में मादेश से पीछे दूसरे स्थान पर रहे, जबकि बेंगलुरु के तरुण एम.बी. तीसरे स्थान पर रहे।
पुणे के साई शिवा मेकेश शंकरन और मुंबई के जाहान कमीशरात ने एमआरएफ फॉर्मूला 1600 कैटेगरी में एक-एक रेस जीती। चेन्नई के दीपक रविकुमार (टीम परफॉर्मेंस रेसिंग) भी आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने पिछले साल बौद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हुए एक बड़े सुपरबाइक क्रैश से उबरने के बाद शानदार वापसी की और इंडियन जूनियर टूरिंग कार्स में दो रेस जीतीं।
त्रिशूर के दिलजीत टी.एस. (डीटीएस रेसिंग) ने सुपर स्टॉक कैटेगरी की दोनों रेस जीतीं। वहीं, नवी मुंबई के आदित्य पटनायक और तिरुपुर के विनीत कुमार ने फॉर्मूला एलजीबी 1300 में एक-एक रेस जीती।
वोक्सवैगन पोलो कप में नवी मुंबई के ओजस सुर्वे और नोएडा के अमन नागदेव ने एक-एक जीत दर्ज की। सलून्स कैटेगरी में कोयंबटूर के अक्षय मुरलीधरन ने रविवार को दोनों रेस अपने नाम कीं।
With inputs from IANS