धीमी ओवर गति पर भारत पर जुर्माना, ऑस्ट्रेलिया से तीसरे वनडे में हारBy Admin Tue, 23 September 2025 06:55 AM

नई दिल्ली- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक महिला वनडे में हार झेलने के साथ ही भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया।

आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी जी.एस. लक्ष्मी ने यह सज़ा तब दी जब भारत को समय छूट मिलने के बाद भी लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, प्रत्येक ओवर कम होने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती मानते हुए सज़ा स्वीकार की, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

यह मुकाबला कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर महिला वनडे का सर्वाधिक कुल स्कोर (748 रन, 94.5 ओवर) बनाया। मैच में कुल 99 चौके और 12 छक्के लगे।

ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (138 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 47.5 ओवर में 412 रन बनाकर अपना अब तक का सर्वोच्च वनडे स्कोर खड़ा किया।

जवाब में भारत की शुरुआत भी धमाकेदार रही। स्मृति मंधाना ने सिर्फ 63 गेंदों पर 125 रन की तूफ़ानी पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे। यह महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक था। उन्होंने महज़ 23 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया, जो भारतीय महिला क्रिकेट में रिकॉर्ड है।

स्मृति और हरमनप्रीत (52 रन) ने मिलकर तेज़ गति से 121 रन जोड़कर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने भी जुझारू 72 रन बनाए। हालांकि बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से भारत की गति थम गई और टीम 47 ओवर में 369 रन पर ऑलआउट हो गई।

हार के बावजूद भारत ने इतिहास रच दिया, क्योंकि यह पहली बार था जब किसी टीम ने महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 से अधिक रन का पीछा किया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों में किम गर्थ (3 विकेट) और मेगन शट ने दबाव झेला और आखिर तक संयम बनाए रखा। वहीं, ग्रेस हैरिस ने स्मृति का कैच छोड़ने के बाद उन्हें आउट कर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया।

यह रोमांचक मुकाबला आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (30 सितम्बर से शुरू) से पहले एक हाई-वोल्टेज ओपनर साबित हुआ। टूर्नामेंट में भारत अपनी शुरुआत 30 सितम्बर को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा।

 

With inputs from IANS