जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग: भारत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन में किया क्लीन स्वीप, पुरुषों ने जीता रजत और कांस्यBy Admin Thu, 25 September 2025 02:12 PM

नई दिल्ली- भारत ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत की। गुरुवार को दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह रेंज पर खेले गए पहले दिन ही भारतीय महिला निशानेबाजों ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के सभी तीन पदक जीत लिए, जबकि पुरुषों ने भी रजत और कांस्य हासिल कर मेडल तालिका में मजबूती से शुरुआत की।

हाल ही में कज़ाख़स्तान में हुई एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीत चुकीं 18 वर्षीय अनुष्का ठोकुर ने 621.6 अंक के साथ महिलाओं का खिताब अपने नाम किया। अनुष्का इससे पहले जूनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स का स्वर्ण भी जीत चुकी हैं।

उनके बाद 18 वर्षीय अंशिका ने 619.2 अंक के साथ रजत पर कब्जा किया, जबकि 20 वर्षीय आध्या अग्रवाल ने 615.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। इस तरह भारतीय महिला निशानेबाजों ने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया।

पुरुष वर्ग में भी भारत को सफलता मिली। दीपेंद्र सिंह शेखावत ने 617.9 अंकों के साथ रजत और रोहित कन्यन ने 616.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पहले पदक हासिल किए।

इस वर्ग का स्वर्ण पदक इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीट (AIN) कामील नूरियाख़्मेतोव ने 618.9 अंकों के साथ जीता।

अन्य भारतीयों में नितिन वाघमारे (615.6) — जो कज़ाख़स्तान एशियन चैंपियनशिप में कांस्य जीत चुके हैं — पांचवें स्थान पर रहे। कुशाग्र सिंह (611.6) आठवें और कुनाल शर्मा (590.9) ग्यारहवें स्थान पर रहे।

पहले ही दिन पांच पदक जीतकर भारत ने घरेलू मैदान पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता शुक्रवार से और रोमांचक होगी जब ओलंपिक स्पर्धाओं की शुरुआत होगी। इसमें पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल खेले जाएंगे।

 

With inputs from IANS