
शारजाह- नेपाल ने शनिवार को क्रिकेट इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज़ को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 19 रनों से हराया। यह जीत नेपाल की आईसीसी फुल-मेंबर टीम पर पहली T20I जीत है। इसके साथ ही नेपाल ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच 29 सितम्बर को खेला जाएगा।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। नेपाल ने 20 ओवर में 148/8 का स्कोर खड़ा किया। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान रोहित पौडेल (38 रन, 35 गेंद), कुशल मल्ला (30 रन, 21 गेंद) और गुलशन झा (22 रन, 16 गेंद) ने अहम योगदान दिया। हालांकि लेग स्पिनर नविन बिदैसी (3/29) ने बीच ओवरों में नेपाल को झटका दिया, वहीं जेसन होल्डर (4/20) ने घातक गेंदबाज़ी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की शुरुआत खराब रही। काइल मेयर्स (5) रन आउट होकर जल्दी लौटे और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। अमीर जंगू (19), अकीम ऑगस्टे (15), केसी कार्टी (16) और नविन बिदैसी (22) रन ही बना पाए। निचले क्रम से फेबियन एलन (19 रन, 14 गेंद) और कप्तान अकील होसैन (18 रन, 9 गेंद) ने कोशिश की, मगर टीम 20 ओवर में 129/9 तक ही पहुंच सकी।
नेपाल के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर कुशल भुर्तेल (2/17) ने अहम विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर:
नेपाल – 148/8 (रोहित पौडेल 38, कुशल मल्ला 30; जेसन होल्डर 4/20, नविन बिदैसी 3/29)
वेस्टइंडीज़ – 129/9 (नविन बिदैसी 22, अमीर जंगू 19; कुशल भुर्तेल 2/17)
परिणाम: नेपाल ने 19 रन से जीत दर्ज की।