नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप: मणिकांत ने 100 मीटर में जीता स्वर्ण, रचा दूसरा सबसे तेज़ भारतीय समयBy Admin Mon, 29 September 2025 06:58 AM

रांची — पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मणिकांत हॉब्लिधर ने रविवार को नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का खिताब 10.19 सेकंड में जीता। यह समय किसी भी भारतीय धावक द्वारा दर्ज किया गया दूसरा सबसे तेज़ प्रदर्शन है।

बिरसा मुंडा स्टेडियम में बारिश से प्रभावित दिन में 24 वर्षीय मणिकांत ने पहले सेमीफाइनल में 10.23 सेकंड के अपने ही मीट रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर फाइनल में उसे तोड़कर स्वर्ण पर कब्ज़ा किया। उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों पर स्पष्ट बढ़त बनाई, जहां प्रणव गुरव (10.31) दूसरे और हर्ष राउत (10.38) तीसरे स्थान पर रहे।

मणिकांत का समय राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अनिमेष कुजुर के 10.18 सेकंड से केवल 0.01 सेकंड पीछे रहा। दौड़ के बाद उन्होंने कहा—

“मैं 10.10 का लक्ष्य लेकर उतरा था, लेकिन गीली ट्रैक ने रफ्तार को प्रभावित किया। मेरा अगला लक्ष्य 2026 एशियन गेम्स में व्यक्तिगत पदक जीतना है।”

इस दौरान उन्होंने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (10.22) को भी सुधारा।

हालांकि प्रतियोगिता चोटों के कारण भी सुर्खियों में रही। महिला हाई जम्प में गोबिका के. ने 1.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता, लेकिन ऊंचा प्रयास करते समय दाहिने घुटने में गंभीर चोट लगी और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा।

महिला 100 मीटर में स्नेहा एस.एस. (11.62) ने कड़ी टक्कर में सुदेशना शिवंकर (11.64) और अभिनया राजराजन (11.67) को पीछे छोड़कर स्वर्ण जीता। दुर्भाग्य से, अभिनया पहले से फेफड़ों की समस्या झेल रही थीं और दौड़ के बाद ग्रोइन चोट के कारण दर्द में गिर पड़ीं, जिन्हें भी स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।

अन्य इवेंट्स में भी रोमांच देखने को मिला। ओलंपियन राजेश रमेश ने पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में 45.75 सेकंड के सीज़न बेस्ट के साथ स्वर्ण जीता, वहीं 110 मीटर हर्डल्स में मानव आर. ने 13.97 सेकंड का समय निकालकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

 

With inputs from IANS