
नई दिल्ली — भारत ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर खेले गए इस मुकाबले में ईशा अनिल तकसाले और हिमांशु की जोड़ी ने रोमांचक वापसी करते हुए शांभवी एस. क्षीरसागर और नारायण प्रणव को 17-15 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
क्वालीफाइंग राउंड में आगे चल रही शांभवी-नारायण की जोड़ी फाइनल में 15-9 की बढ़त पर थी, लेकिन ईशा-हिमांशु ने लगातार चार सीरीज़ जीतकर बाज़ी पलट दी। दोनों भारतीय टीमों ने उच्चस्तरीय प्रदर्शन किया।
इस स्पर्धा का कांस्य पदक इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीट्स (INA) के वरवरा कार्दाकोवा और कमील नूरियाख्मेतोव ने अपने ही साथियों को 17-9 से हराकर जीता।
ट्रैप इवेंट्स में क्रोएशिया के 20 वर्षीय टोनी गुडेल्ज और चेकिया की लिया कूसेरोवा ने अपने देशों के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। गुडेल्ज़ ने पुरुषों की ट्रैप जूनियर फाइनल में 44 निशाने साधे जबकि चेकिया की कूसेरोवा ने महिला ट्रैप जूनियर फाइनल में 41 अंक के साथ गोल्ड जीता।
भारत के विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने पुरुष ट्रैप में कांस्य पदक हासिल किया, जबकि साथी खिलाड़ी अर्जुन चौथे स्थान पर रहे।
महिला 25 मीटर पिस्टल प्रिसिशन स्टेज में भारत की तेजस्वनी 288-9x अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं। पुरुष 25 मीटर पिस्टल (गैर-ओलंपिक स्पर्धा) में भारत के राघव वर्मा 290-4x अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे।
मेजबान भारत ने अब तक 23 पदक (7 स्वर्ण, 9 रजत, 7 कांस्य) जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा है। इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीट्स (INA) 9 पदकों के साथ दूसरे और इटली 4 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। क्रोएशिया और चेकिया के भी स्वर्ण पदक जीतने के साथ अब तक कुल पाँच देशों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।
प्रतियोगिता का अंतिम दिन बुधवार को दो फाइनल के साथ होगा — महिला 25 मीटर पिस्टल जूनियर फाइनल (सुबह 11:15 बजे) और ट्रैप मिक्स्ड टीम जूनियर फाइनल (दोपहर 2:30 बजे)।
With inputs from IANS