
फोर्डे (नॉर्वे) — ओलंपिक पदक विजेता भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में 49 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। यह उनके करियर का तीसरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप पदक और दूसरा रजत है।
पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद मीराबाई ने अगस्त में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर वापसी की थी। यहाँ उन्होंने कुल 199 किग्रा (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का सफल प्रयास किया।
2017 की विश्व चैम्पियन और 2022 की रजत विजेता मीराबाई स्नैच में 87 किग्रा के दोनों प्रयास असफल रहीं। उनका पहला 84 किग्रा का लिफ्ट भी सहज नहीं दिखा। लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने लय पाई और तीनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए।
क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने पहले 109 किग्रा, फिर 112 किग्रा और अंत में 115 किग्रा का भार उठाया। यह वही वजन है जो उन्होंने चार साल पहले टोक्यो ओलंपिक में उठाया था।
उत्तर कोरिया की री सॉन्ग गुम ने शानदार 213 किग्रा (91+122 किग्रा) के कुल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता और कुल व क्लीन एंड जर्क में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। थाईलैंड की थन्याथोन सुकचारोएन ने 198 किग्रा (88+110 किग्रा) के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
31 वर्षीय भारतीय स्टार भारोत्तोलक मीराबाई ने 2017 में अमेरिका के एनाहाइम में हुई वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा 2022 में बोगोटा में आयोजित चैम्पियनशिप में उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।
भारत ने इस वर्ष होने वाली वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 के लिए 14 सदस्यीय दल भेजा है, जो 11 अक्टूबर तक चलेगी। यह प्रतियोगिता अगले वर्ष होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफिकेशन इवेंट भी है।
महिला वर्ग में मीराबाई के अलावा कोयल बार (53 किग्रा), बिंद्यारानी देवी (58 किग्रा), निरूपमा देवी (63 किग्रा), हरजिंदर कौर (69 किग्रा), वंशीता वर्मा (86 किग्रा), और मेहक शर्मा (86 किग्रा+) हिस्सा लेंगी। हाल ही में अगस्त में हुए कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बिंद्यारानी, निरूपमा और मेहक ने रजत पदक जीते थे, जबकि हरजिंदर और वंशीता ने कांस्य पदक जीते थे।
भारत की पुरुष टीम की अगुवाई कॉमनवेल्थ गेम्स कांस्य पदक विजेता लवप्रीत सिंह करेंगे। लवप्रीत ने इस साल कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था, जबकि अजीत नारायणन और अजय बाबू वल्लुरी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।
With inputs from IANS